Thursday, September 11, 2025

सागर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

Sagar News: सागर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर आने वाला है। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शुरू होगा और यह एक दिवसीय मेला होगा शासकीय आईटीआई के प्राचार्य सुनील देसाई ने जानकारी दी कि 14 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें सागर और अन्य शहरों से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मेले में लगभग 200 विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़े- श्री महाकालेश्वर मंदिर तक रोपवे का निर्माण कार्य शुरू 7 मिनट में पहुंचेंगे मंदिर, गणेश कॉलोनी में बनेगा डि बोर्डिंग स्टेशन

केवल आईटीआई पास युवा ले सकेंगे भाग

प्राचार्य ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में केवल आईटीआई पास उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए युवाओं को 13000 से 15000 रुपये तक का स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। मेले में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने की सलाह दी गई है। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी और भर्ती कंपनियों के अप्रेंटिसशिप नियमों और शर्तों के अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़े- रोजगार गारंटी अधिनियम को खत्म करने की साजिश, भाजपा सरकार की नई गाइडलाइन्स पर हेमंत टाले का आरोप

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

यह मेला सागर जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जहां वे अपने करियर की शुरुआत करने के लिए विभिन्न कंपनियों में अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित हो सकते हैं। इस तरह के अवसरों से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे अपने कौशल को भी विकसित कर सकेंगे और भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img