Saturday, August 30, 2025

Top Selling Car In India: टाटा की इस कार ने Maruti को दिखा दी ऊँगली,क्रेटा भी रहे गयी इसके पीछे

Top Selling Car In India:Tata Motors की ‘माइक्रो एसयूवी’ पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसने Maruti Suzuki की Wagon R को पीछे छोड़ दिया है। जनवरी से जुलाई 2024 तक पंच की 1,26,000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। हालांकि, जुलाई में Tata Punch चौथे स्थान पर खिसक गई है और Hyundai CRETA शीर्ष पर आ गई है। यह जानकारी ऑटो मार्केट रिसर्च फर्म जाटो डायनेमिक्स के आंकड़ों से पता चलती है। हाल के महीनों में पंच की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई वर्षों से टॉप पर Maruti Suzuki का दबदबा खत्म हो गया है।

सीएनजी का लाभ

पंच के मामले में, इलेक्ट्रिक और सीएनजी की बिक्री का 47% हिस्सा है, जबकि सीएनजी ने वैगनआर (45%), ब्रेज़ा (27%) और एर्टिगा (58%) के लिए भी बड़ा हिस्सा हासिल किया है। ऑटो जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि पंच ने अपने लिए एक नया वर्ग बनाकर टॉप स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक और सीएनजी का फ्यूल मिक्सचर ने इसे बाजार में बढ़त दिलाई है।

क्यों बिक रही है ज्यादा Tata Punch?

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के एक डीलर ने कहा, “यह पिछले साल जनवरी-जुलाई में केवल 79,000 यूनिट्स से बढ़कर अब 1.26 लाख यूनिट्स हो गया है, इसके इलेक्ट्रिक और सीएनजी वेरिएंट्स के कारण।” टॉप पांच की सूची में अन्य चार में या तो सीएनजी या डीजल ही एकमात्र पेट्रोल विकल्प है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के Chief Commercial Officer विवेक श्रीवत्सा ने कहा कि Tata Punch एसयूवी सेगमेंट में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाला सबसे तेज़ वाहन बन गया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img