Thursday, September 18, 2025

ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने ओंकारेश्वर में भगवान के चरणों में टेका माथा, प्रदेशवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ

MP News: गुरुवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने खंडवा जिले के धार्मिक तीर्थ नगर ओंकारेश्वर का दौरा किया, जहां उन्होंने भगवान ममलेश्वर और भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में जाकर ज्योतिर्लिंग भगवान को जल अर्पित किया और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़े- शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की अमानत से सगाई, दिल्ली में हुआ सगाई समारोह दोनों परिवारों से 50 लोग हुए शामिल

मंदिर ट्रस्ट की ओर से हुआ स्वागत

इस अवसर पर सूचना विभाग के अधिकारी शिवम प्रजापति ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंत्री राकेश शुक्ला का शॉल, नारियल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए खुद भगवान ने उन्हें बुलाया है। यहां आकर मन प्रसन्न हो गया और उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में घटिया कोयले के उपयोग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जानकारी मिलते ही संबंधित जिम्मेदारों से बात करेंगे।

नर्मदा पर बने तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र का करेंगे निरीक्षण

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे यहां भगवान ओंकारेश्वर और मां नर्मदा की शरण लेने आए हैं। उन्होंने बताया कि वे नर्मदा नदी पर बने विश्व के पहले तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र का भी निरीक्षण करेंगे, जो पानी पर बना सबसे बड़ा संयंत्र है। इस संयंत्र से पूरे मध्य प्रदेश को बिजली मिलेगी और यह प्रदेश दिल्ली मेट्रो और रेलवे को भी बिजली प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़े- सिवनी के धूमा में विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तारों से टकराया महाकाली का रथ, 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

मुफ्त बिजली की संभावना पर विचार

जब मंत्री से पूछा गया कि क्या तीर्थ नगर ओंकारेश्वर को मुफ्त बिजली की सौगात मिल सकती है, तो उन्होंने बताया कि वे ओंकारेश्वर दर्शन के बाद सौर ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद संभावनाओं का आकलन किया जाएगा और तीर्थ नगर के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img