Saturday, September 13, 2025

Bhopal News : अचारपुरा में बनेगा टेक्सटाइल और फार्मा हब, 406 करोड़ की औद्योगिक इकाइयों की नींव रखेंगे मुख्यमंत्री

Bhopal News मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार राजधानी भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र में टेक्सटाइल और फार्मा हब स्थापित करने की तैयारी में है। इस योजना के तहत 31.21 हेक्टेयर भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन जल्द ही करेंगे। इस अवसर पर वे 406 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार होने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे।

यह भी पढ़िए – नरेंद्र मोदी बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक कार्यकाल निभाने वाले प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे

स्थानीय स्तर पर निवेश और रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य

इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। सरकार की योजना है कि अचारपुरा को भी धार जिले के पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर एक आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए।

800 करोड़ के निवेश की संभावना 1000 से अधिक रोजगार

अचारपुरा में भविष्य में करीब 800 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावना जताई जा रही है। इससे अनुमानित रूप से 1000 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। सरकार का मानना है कि इस प्रकार के औद्योगिक हब न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देंगे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img