Saturday, July 12, 2025

शादी में सड़क पर नहीं नाचेगी महिलाये,DJ पर बैन, उल्लंघन करने पर ₹11,000 का जुर्माना,गुर्जर समाज का सख्त फरमान

हरदा जिले के गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक सख्त और खास फैसला लिया है। अब से समाज में किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। साथ ही, शादी के जुलूस में महिलाओं का सड़क पर डांस करना भी मना होगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर ₹11,000 का जुर्माना लगेगा।

यह भी पढ़िए :-तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग पर आया IRCTC का जवाब, यहां देख लो बुकिंग का टाइम

जुर्माना नहीं भरा तो होगी कड़ी सजा

गुर्जर समाज ने साफ कहा है कि अगर कोई ₹11,000 का जुर्माना नहीं देता है, तो उसे 6 महीने तक समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इस दौरान –

  • समाज का कोई भी व्यक्ति उसके घर नहीं जाएगा।
  • उसे किसी और के घर जाने की भी इजाजत नहीं होगी।
  • समाज के किसी भी कार्यक्रम में उसे शामिल नहीं किया जाएगा।

सड़कों पर डांस पर रोक, घर में मना नहीं

समाज का कहना है कि सड़कों पर महिलाओं के डांस करने से उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। कुछ असामाजिक लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते हैं। इसलिए, समाज ने यह नियम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखकर लिया है। हालांकि, घर, आंगन या निजी जगहों पर महिलाएं डांस कर सकती हैं, उस पर कोई रोक नहीं है।

यह भी पढ़िए :- खेती, डेयरी और कोऑपरेटिव का नया दौर, MP में सहकारिता क्रांति की शुरुआत

पहली बैठक में हुआ ऐलान

यह ऐतिहासिक फैसला भुआना प्रांतीय गुर्जर सभा की पहली कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। बैठक गुर्जर मंगल भवन, हरदा में हुई, जिसकी अध्यक्षता हर्गोविंद मोकाटी ने की। इस मौके पर समाज के कई पदाधिकारियों ने शपथ भी ली। यह कदम समाज को और मजबूत, मर्यादित और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मिसाल बन सकता है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img