Saturday, July 5, 2025

Ladli Behna को नहीं मिला पैसा, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

Ladli Behna को नहीं मिला पैसा, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर महीने 10 तारीख तक बहनों के खाते में पैसा आ जाता था, लेकिन इस बार अब तक राशि ट्रांसफर नहीं हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए पूछा कि क्या सरकार के पास अब पैसे नहीं बचे या नीयत बदल गई है?

3000 रुपये की घोषणा बनी जुमला

पटवारी ने कहा कि विधानसभा में खुद सरकार ने माना है कि ₹1250 की मासिक सहायता को ₹3000 तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे यह साफ हो गया है कि बीजेपी सरकार केवल वादे करती है लेकिन उन्हें निभाने का कोई इरादा नहीं रखती। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम मृत्यु के बाद योजना से हटाए जा चुके हैं और 3,19,991 महिलाओं को उम्र सीमा पार करने के कारण योजना से बाहर कर दिया गया है।

आयु सीमा घटे, राशि बढ़े

जीतू पटवारी ने राज्य सरकार से फिर मांग की है कि लाड़ली बहना योजना की न्यूनतम उम्र सीमा को 21 से घटाकर 18 वर्ष किया जाए और अधिकतम उम्र सीमा को 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार को अपने वादे के अनुसार महिलाओं को हर माह ₹3000 की राशि देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर लाड़ली बहनों से धोखा करने का आरोप लगाया है और सीएम से तुरंत पैसा जारी करने की मांग की है।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img