Tuesday, July 8, 2025

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि की भी चेतावनी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ा है, लेकिन इसी बीच मौसम का रुख भी बदलने लगा है। हवा की दिशा में बदलाव और नमी बढ़ने से बादल छाने लगे हैं। मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को बालाघाट के मलाजखंड में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई। गुरुवार को जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट

गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि बदलते मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। कई इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ-साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान व मप्र के ऊपर चक्रवातीय दबाव के चलते प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।

ओलावृष्टि की चेतावनी, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

धार, गुना, सागर और टीकमगढ़ जिलों में ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है। वहीं, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा और सागर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के चलते तीन से चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। लोगों से अपील की गई है कि मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान रखें और सावधानी बरतें।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img