Wednesday, September 10, 2025

Mousam Update : मौसम ने फिर मारी गुलाटी, एमपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देखे मौसम रिपोर्ट

Mousam Update : बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश में मानसून की जोरदार दस्तक देखने को मिली, जब राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल समेत रायसेन, सिवनी, पचमढ़ी, दतिया, शिवपुरी और सागर में तेज बारिश हुई। सिर्फ रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश हुई, वहीं सिवनी में 1.6 इंच, भोपाल में 1.25 इंच और पचमढ़ी में 1.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही कुल 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़िए :- जहां हुआ था राजा रघुवंशी का मर्डर, उसी जगह मेघालय में परिवार ने किया अनुष्ठान,2 महीने पहले हनीमून के दौरान हुई थी हत्या

बीते 24 घंटों में भारी वर्षा के आंकड़े

पिछले 24 घंटों के दौरान पचमढ़ी में सर्वाधिक 3.4 इंच बारिश हुई। इसके बाद छिंदवाड़ा में 2.6 इंच, गुना में 2.3 इंच, बालाघाट के मलाजखंड में 2.1 इंच, नर्मदापुरम में 1.8 इंच, ग्वालियर में 1.5 इंच, श्योपुर में 1.1 इंच और मंडला में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उमरिया, खजुराहो, जबलपुर, नौगांव, दमोह, सागर, सीधी और शिवपुरी जैसे जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:

  • भोपाल: 32°C
  • इंदौर: 33°C
  • ग्वालियर: 33.5°C
  • उज्जैन: 32.8°C
  • जबलपुर: 34.5°C

पचमढ़ी में सबसे कम दिन का तापमान 25.2°C दर्ज किया गया, जबकि पृथ्वीपुर में सर्वाधिक तापमान 35.3°C रहा। अन्य शहरों में रीवा में 35°C, खजुराहो में 34.8°C और देवास में 33.8°C तापमान दर्ज किया गया।

राज्य में मानसून की स्थिति

मौजूदा मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 21.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य अनुमान 12.3 इंच था। यानी इस बार राज्य में अब तक सामान्य से 8.2 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिलों में सामान्य वर्षा की सीमा पूरी हो चुकी है, जबकि कई अन्य जिलों में 80% से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

गुरुवार को कुछ स्थानों पर दर्ज बारिश

  • मक्सूदनगढ़: 148 मिमी
  • नरसिंहगढ़: 135 मिमी
  • इटारसी: 120 मिमी
  • चंदेरी: 113 मिमी
  • सिलवानी और मालथौन: 106 मिमी
  • गोहपारू: 99 मिमी

यह भी पढ़िए :- पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया पर बनी रहेगी रोक, नर्सिंग मामले में हाईकोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट और अधिकारियों की सूची

मौसम पूर्वानुमान अगले चार दिन रहेंगे भीगे-भीगे

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं का सिस्टम सक्रिय है। इसके प्रभाव से आगामी चार दिनों तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने 20 जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इनमें विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर और उमरिया शामिल हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img