MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य के युवाओं को अब रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में नए उद्योगों की स्थापना से न केवल आर्थिक प्रगति तेज होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर हजारों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। रोजगार उन्मुख उद्योगों में कार्यरत युवाओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़िए :- Bhopal News : विधायक विश्रामगृह भूमि पूजन के दौरान दिखी मुख्यमंत्री मोहन यादव की सादगी, परंपराओं के प्रति सम्मान ने जीता दिल
लाड़ली बहनों को मिलेगा ₹1500 हर माह, 2028 तक बढ़ेगा ₹3000 तक
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राज्य की सभी पात्र लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने ₹1500 की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि हर वर्ष क्रमशः बढ़ाई जाएगी और 2028 तक ₹3000 प्रति माह कर दी जाएगी। यह कदम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को और मजबूती देगा।
अचारपुरा में ₹416 करोड़ के 6 नए उद्योगों की नींव
डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में ₹416 करोड़ की लागत से 6 नए औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। इन इकाइयों के शुरू होने से 2000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एक्सटेंशन फेज-3 (गांव हज्जामपुर) का भी शिलान्यास किया गया।
“हमारे उद्योग हमारे मंदिर हैं” – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कारखाने और उद्योग हमारे लिए मंदिर समान हैं जो लोगों के दुःख दूर करते हैं।” उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में लगातार औद्योगिक नेटवर्क का विस्तार हो रहा है और देश-विदेश के बड़े निवेशक यहां निवेश करने के लिए आ रहे हैं। अब राज्य में उद्योग लगाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है और सरकार का द्वार सबके लिए खुला है।
गोकुलदास एक्सपोर्ट देगी 2500 महिलाओं को रोजगार
गोकुलदास एक्सपोर्ट के निदेशक प्रभात सिंह ने बताया कि कंपनी की देशभर में 36 इकाइयाँ हैं और एक इकाई केन्या में भी है। वर्तमान में अचारपुरा यूनिट में 2500 महिलाएं कार्यरत हैं और जल्द ही एक और यूनिट खोलकर 2500 और महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने अचारपुरा को महिला सशक्तिकरण और औद्योगिक उत्पादन का मॉडल बनाने की बात कही।
सिनाई हेल्थ केयर ₹120 करोड़ का निवेश करेगी
सिनाई हेल्थ केयर के निदेशक आदित्य शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी अचारपुरा में ₹120 करोड़ का निवेश कर रही है। यहां तैयार होने वाले हेल्थ प्रोडक्ट्स न केवल देश बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जाएंगे।
यह भी पढ़िए :- Bhopal News : बदलेंगे ऐतिहासिक नाम, परमानेन्ट होंगे 1000 से ज्यादा कर्मचारी, इस दिन मांस की दुकाने बंद देखे प्रमुख प्रस्ताव
महिला पुलिस चौकी जल्द शुरू होगी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यह भी निर्देश दिया कि अचारपुरा में एक सप्ताह के भीतर पुलिस चौकी शुरू की जाए और उसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती हो।



