Thursday, September 11, 2025

MP Weather : मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, कई जिलों में भारी वर्षा, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather : मध्य प्रदेश में मानसून अब अपने चरम पर है। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। कहीं सड़कें जलमग्न रहीं तो कहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़िए :- MP News : लाड़ली बहनो के खाते में आएंगे अब 1500 रूपये, 416 करोड़ के 6 नए उद्योगों का शिलान्यास

शुक्रवार को कहर बनकर बरसी बारिश (MP Weather)

शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश सिंगरौली जिले में 7 इंच दर्ज की गई, वहीं सीधी में 9 घंटे के भीतर 4.8 इंच बारिश हुई। पचमढ़ी में डेढ़ इंच, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा और गुना में 4.5 इंच बारिश हुई। सागर, ग्वालियर और नर्मदापुरम में आधा-आधा इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई।

ग्वालियर में बीते 24 घंटों में 3.7 इंच बारिश हुई, जबकि रायसेन में 2.4 इंच, पचमढ़ी में 1.9 इंच, सिवनी में 1.6 इंच और भोपाल, दतिया, मलाजखंड में 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई।

लगातार बारिश से प्रभावित जिले (MP Weather)

भोपाल, बैतूल, दतिया, रायसेन, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, मौगंज, मुरैना, अशोकनगर, सीहोर, देवास, राजगढ़ और शाजापुर जैसे जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

चतरपुर, नौगांव, खजुराहो, नरसिंहपुर, गुना, सागर, उमरिया, रतलाम, खरगोन, विदिशा, टीकमगढ़, आगर-मालवा समेत कई जिलों में भी वर्षा जारी है।

तापमान में गिरावट, कुछ स्थानों पर बढ़त (MP Weather)

बारिश के चलते कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सतना में 34.3 डिग्री, खजुराहो में 34.0 डिग्री, रीवा में 33.8 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और सीधी में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य में शुक्रवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 16.4 डिग्री और अधिकतम तापमान सतना में 34.3 डिग्री दर्ज किया गया।

सामान्य से अधिक बारिश (MP Weather)

इस वर्ष मध्य प्रदेश में मानसून अब तक सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है। राज्य में अब तक औसतन 21.8 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य अनुमान 14.6 इंच था। यानी अब तक 7.2 इंच ज्यादा वर्षा हो चुकी है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि कई जिलों में 80% से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

शुक्रवार को मड़ा में 180 मिमी, भीतरवार में 96 मिमी, मुरैना के मंगौली में 92 मिमी, ग्वालियर में 90 मिमी, पथरिया में 89 मिमी, चिनौर में 87 मिमी और चंदेरी में 85 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान और अलर्ट (MP Weather)

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में दो ट्रफ लाइनें और एक-दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। इसके कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट और दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़िए :- Bhopal News : विधायक विश्रामगृह भूमि पूजन के दौरान दिखी मुख्यमंत्री मोहन यादव की सादगी, परंपराओं के प्रति सम्मान ने जीता दिल

किन जिलों में जारी हुआ रेड और ऑरेंज अलर्ट (MP Weather)

  • रेड अलर्ट: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले।
  • ऑरेंज अलर्ट: रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, जबलपुर और आसपास के अन्य जिले।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img