प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे आनंदपुर धाम का दौरा, गौशाला और अस्पताल का लेंगे जायजा आज 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में स्थित प्रसिद्ध आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से दोपहर 2 बजे ग्वालियर एयरबेस पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से आनंदपुर धाम के लिए रवाना होंगे। वह लगभग दो घंटे तक धाम में रहेंगे, जहां वह गौशाला, चैरिटेबल अस्पताल और स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।
आध्यात्म और सेवा का संगम है आनंदपुर धाम
आनंदपुर धाम परमहंस अद्वैत सम्प्रदाय का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां न केवल धार्मिक आयोजन होते हैं, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम कार्य किए जाते हैं। यहां की गौशाला में 500 से अधिक गायों की सेवा की जाती है, और 1977 से संचालित चैरिटेबल अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों का इलाज किया जाता है। इस अस्पताल में 125 बिस्तरों की सुविधा है और नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।
शिक्षा और सामाजिक सेवा में धाम का योगदान
आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा स्कूल भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें हजारों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आनंद सरोवर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे। पीएम के दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।