Tuesday, January 27, 2026

MP में बना HRMS, अब नहीं होगी भर्ती में धांधली,नौकरी वही पाएगा जिसने पूरा किया होगा यह काम

मध्यप्रदेश सरकार ने सात लाख अफसरों और कर्मचारियों का पूरा डिजिटल ब्यौरा तैयार करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने “ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम” (HRMS) तैयार कर लिया है। इसमें जॉइनिंग से लेकर रिटायरमेंट तक की हर जानकारी ऑनलाइन होगी।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मूड,कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का दौर, देखे अपडेट

नौकरी वही पाएगा जिसने खुद परीक्षा दी होगी

अब राज्य लोक सेवा आयोग या कर्मचारी चयन मंडल से जो भी परीक्षा पास करेगा, वही सरकारी नौकरी कर सकेगा। जॉइनिंग के समय आधार कार्ड, फोटो, फिंगर प्रिंट और आईरिस स्कैन से उसकी बायोमैट्रिक जांच होगी। इससे पहले शिकायतें आई थीं कि किसी और ने परीक्षा दी और कोई और नौकरी कर रहा था। अब ये गड़बड़ियां रुकेंगी।

सर्विस बुक भी होगी ऑनलाइन

अभी तक कर्मचारियों की सर्विस बुक उनके विभाग में रखी जाती थी, जिसमें वेतन बढ़ोतरी, प्रमोशन, चार्जशीट, ट्रांसफर जैसी जानकारियां रहती थीं। लेकिन इसे समय पर अपडेट नहीं किया जाता था, जिससे पेंशन समेत कई काम अटकते थे। HRMS में अब ये सब रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा।

चार्जशीट और नोटिस भी सिस्टम से जारी होंगे

अगर किसी कर्मचारी पर चार्जशीट देनी है या नोटिस भेजना है तो वो भी अब HRMS के जरिये ही होगा। बाहर से दिया गया कोई नोटिस मान्य नहीं होगा। इससे रिकॉर्ड में पारदर्शिता आएगी।

यह भी पढ़िए :- मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी,कई जिलों में पारा 44 के पार,Heat Wave का अलर्ट देखे मौसम रिपोर्ट

सहानुभूति नियुक्ति में भी आसानी

अगर सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके नामित वारिस को सिस्टम के जरिये तुरंत SMS भेजा जाएगा। चूंकि सारा रिकॉर्ड पहले से मौजूद रहेगा, इसलिए सहानुभूति नियुक्ति (compassionate appointment) में देरी नहीं होगी।

Hot this week

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img