Saturday, September 13, 2025

Harda News: विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से हंडिया बना तीर्थ स्थल

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा जुलाई 2024 के विधानसभा सत्र के दौरान सदन में ग्राम हंडिया को पर्यटन/तीर्थ स्थल में शामिल करने व मां नर्मदा के तट पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक भगवान भोलेनाथ के रिद्धेश्वर मंदिर का उत्थान किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर सरकार द्वारा सहमति दे दी गई है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण

मां नर्मदा के नाभि कुंड और हंडिया घाट पर स्थित प्राचीन रिद्धनाथ भगवान के मंदिर को म.प्र. तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल ने अनुमोदित तीर्थो की सूची में शामिल कर लिया है अतिशीघ्र इसका विकास कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। जिससे की हरदा जिले का नाम देश/विदेशों में जाना जाएगा। इससे पूर्व हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर ग्राम हंडिया में माँ नर्मदा नदी घाट निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई थी। जिस पर सरकार द्वारा लगभग 1 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है।

यह भी पढ़िए :- Balagaon News: बालागांव को मिली एक और नई सौगात विधायक डॉ दोगने ने किया चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन

उक्त कार्य का भूमि पूजन किया जा चुका है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इसके साथ ही हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ग्राम हंडिया में स्थित हिंडोलनाथ बाबा, कामाख्या देवी मंदिर एवं किले घाट पर स्थित राम मंदिर व पेडी घाट को भी पर्यटन स्थल में शामिल करने की मांग की गई है। हंडिया को मिली उक्त सौगात के लिए हंडिया सरपंच लखनलाल, उपसरंपच शरण तिवारी, अरुण तिवारी, शशी तिवारी, विजय तिवारी, समीर तिवारी, सिद्धांत तिवारी, ओमप्रकाश दुबे, सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का आभार व्यक्त किया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img