Friday, December 5, 2025

जिला स्तर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिकायतो का त्वरित निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश

पांढुरना/संवादाता गुड्डू केवल: जिला स्तर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिकायतो का त्वरित निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश। शासन की मंशानरूप सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते है। जिसमे जिले के 19 आवेदकों की समस्यायें सुनी गई ।

यह भी पढ़े- इंदौर में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह, देश की सुरक्षा की ली शपथ

जिसमे आवेदक विठठल व्दारा मंदिर परिसर से लगी भूमि पर अतिक्रमण कर टीन शेड निर्मित करने, ग्राम जाटलापुर निवासी रामेश्वर उड़के. व्दारा स्थाई कनेक्शन और डीपी कनेक्शन नही दिये जाने,आवेदिका निशा इवनाती. चांगोबा व्दारा प्रसूति सहायता राशि प्रदाय करने, आवेदिका संगीता देशमुख. मालेगांव व्दारा मकान की दिवाल से लगे बाथरूम का पानी निकासी नहीं होने, पांढुर्णा निवासी शैलेष व्दारा पाठ्य पुस्तके, पेयजल, परिवहन, शिक्षको की कमी आदि के सबंध में, आवेदक धीरज कसलीकर निवासी लंडोरी व्दारा फर्जी हस्ताक्षर करने, शिव संस्थान तिगांव. व्दारा ओव्हर लोडिग वाहनो को आन्तरिक रोड से परिवहन की व्यवस्था किये जाने, ग्राम पंचायत तिगांव में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की व्यवस्था किये जाने, संत संताजी तिगांव. व्दारा सामुदायिक भवन प्रांगण की बाउण्डरीबाल निर्माण कार्य कराने, छिन्दबोह निवासी कमलेश व्दारा डामरीकरण रोड का निर्माण करने, आवेदक फकीरचंद व्दारा प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत मकान स्वीकृति प्रदान करने, आवेदक मयुर कैवटे व्दारा आवासीय मकान के भाग में रिक्त भूमि पर गंदगी किये जाने एवं बोथिया निवासी पंकज मानमोडे व्दारा पिता कंरट लगने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाये जाने का निवेदन किया गया। सबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण हेतु कलेक्टर व्दारा निर्देशित किया गया।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img