विदिशा जिले के त्योंदा में बड़ा हादसा, अंधे मोड़ पर पलटी स्लीपर बस 6 से ज्यादा लोग घायल

By Sachin

विदिशा जिले के त्योंदा में बड़ा हादसा, अंधे मोड़ पर पलटी स्लीपर बस 6 से ज्यादा लोग घायल

MP News: विदिशा जिले के त्योंदा में बड़ा हादसा, अंधे मोड़ पर पलटी स्लीपर बस 6 से ज्यादा लोग घायल। विदिशा जिले के त्योंदा में शुक्रवार और शनिवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। त्योंदा के सरकारी अस्पताल के पास एक अंधे मोड़ पर महाकाल ट्रैवल्स की स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें त्योंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रात 3 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। बस इंदौर से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी।

image 148
विदिशा जिले के त्योंदा में बड़ा हादसा, अंधे मोड़ पर पलटी स्लीपर बस 6 से ज्यादा लोग घायल 1

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ, कलेक्टर ने एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की

पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई जान

दुर्घटना की सूचना मिलते ही त्योंदा थाना प्रभारी बलबीर सिंह गौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्रियों को त्वरित रूप से पास के त्योंदा के सरकारी अस्पताल, जो घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर था, ले जाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। उपचार के बाद यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

महाकाल ट्रैवल्स की बस इंदौर से टीकमगढ़ जा रही थी

महाकाल ट्रैवल्स की स्लीपर नाइट बस, जो इंदौर से टीकमगढ़ जा रही थी, त्योंदा के सरकारी अस्पताल के पास एक अंधे मोड़ पर पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

यह भी पढ़े- जंगल में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, बलात्कार के बाद हत्या की साजिश का हुआ खुलासा

हादसे में घायल लोग

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बस पलटने से 6 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें बस के क्लीनर राज्जन सिंह ठाकुर (40), निवासी खरोई, जतारा तहसील, टीकमगढ़, गुलजारी विश्वकर्मा (35) निवासी वीरौरा, अंशुल विश्वकर्मा (12), प्रकाश विश्वकर्मा (48), मुन्नी बाई (35) निवासी राजगढ़ और शुभम मिश्रा (30), निवासी टीकमगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें कुछ व्यापारी भी शामिल हैं जो इंदौर से माल खरीदकर टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे।

Leave a Comment