Harda News/संवाददाता मदन गौर:- लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अध्यक्ष बने धीरज विश्नोईभारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्यप्रदेश अध्य्क्ष आशुतोष चौकसे जी , हरदा के वरिष्ठ नेतृत्व की अनुशंसा पर हरदा जिला अध्यक्ष योगेश चौहान द्वारा धीरज विश्नोई को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही उपाध्यक्ष अजय जाट ,देवकी पटेल को महासचिव,एवं चंदन चंद्रवंशी को सचिव नियुक्त किया.
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: जनता के कार्य पूर्ण करना पहली प्राथमिकता ,बर्दास्त नहीं करुगा लापरवाही-सीएमओ राजकुमार इवनाती
ये सभी युवा लंबे समय से संगठन की रीति नीति पर अपना दायित्व महाविधालय में निभायेगे,संगठन की इस नियुक्ति पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व कृष्णा विश्नोई,पवन विश्नोई,प्रियेश चौहान,सिद्धार्थ पटेल,अंचल पटेल,आयुष जाट,दीपक गौर,कलदीप भैसारे, आयुष दुबे,प्रवीण विश्नोई महाविधालय पहुंचकर बधाई दी।