बड़ी से बड़ी बीमारियों पर संजीवनी है ये जंगली पौधा,चुटकियो में उतार देगा बुखार जाने फायदे और उगाने का तरीका

-
-
Published on -

हमारे भारत में कई प्रकार के औषधीय पौधे पाए जाते है. जिनके विभिन्न प्रकार के गुण कई गंभीर बीमारियों का नाश करते है. आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है. खुजली, चोट, सूजन एवं मोच आदि में इसके लेप और तैल को लगाने से लाभ होता है। प्रकन्द का क्वाथ बनाकर पिलाने से बुखार ठीक होता है। इसका नाम है. “जंगली हल्दी पीली” आइये जानते है. इसके फायदे और उगाने का तरिका

यह भी पढ़िए :- Post Office Scheme: ₹5,79,979 का तगड़ा रिटर्न वो भी मात्र 5 साल में, जाने कितना करना होगा निवेश

जंगली पिली हल्दी का जून जुलाई में फूलों का मौसम होता है. जो की पिले रंग के होते है. और पत्तो का रंग हरा होता है. और पौधे की ऊंचाई 50 सेमी से 100 सेमी होती है. पौधे सर्दी और गर्मी में पत्ती रहित होते हैं।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: आंधी तूफ़ान के साथ 35 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

जंगली हल्दी के पौधों को उगाना आसान होता है वे भारी बरसात को सहन कर सकते हैं लेकिन अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। ज्यादातर अम्लीय मिट्टी को पसंद करते है. इसके पौधों में हल्दी जैसी कंद मूल होती है। इन्हें जमीन में रखा जा सकता है। पौधे ऐसे ही पड़े रहेंगे और अगले वर्ष वापस उग जाएंगे।

Also Read :-

खुशबु की दुकान है ये पौधा,फूलो की मार्केट में बम्पर डिमांड खेती कर लो बन जाओगे अम्बानी

पथरीली भूमि पर भी करें सकते है खेती, बाजार में मिलेगी 2 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत

दूध के धंधे से करना है लाखो की कमाई तो आज से शुरू कर दे थारपरकर नस्ल की गाय का पालन

चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment