Hindi

Anant Chaturdashi: 17 सितम्बर को इन शुभ घडियो में करे बप्पा का विसर्जन, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Anant Chaturdashi: देशभर में गणेश उत्सव का रंग जमा हुआ है. हर घर और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना हुई है. और अब भोग,भंडारे और विसर्जन की घडी आ गयी है, बाप्पा अपने 10 दिनों का समय पूरा करने वाले है और विदाई लेने वाले है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होगा जो 17 सितम्बर यानी कल है. तो आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होगी की बप्पा को कैसे विधि-विधान से विदाई देना है. तो आइये जान लेते है शुर्भ मुहूर्त और पूजन विधि।

यह भी पढ़िए :- गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनधारियों की बढ़ी मुश्किलें,दो मीटर लगाकर बिजली की सब्सिडी वालो के काटेंगे कनेक्शन

वैदिक पंचांग के अनुसार सुबह 9:10 बजे से दोपहर 1:47 बजे तक और दोपहर 3:18 बजे से शाम 5:50 बजे तक विसर्जन का शुभ समय रहेगा। और रात में शाम 7:51 बजे से रात 9:19 बजे तक और अनंत चतुर्दशी के अगले दिन यानी बुधवार रात 10:47 बजे से अगले दिन सुबह 03:12 बजे तक रहेगा पूर्ण विधि विधान से आप बाप्पा को विदाई दे सकते है.

यह भी पढ़िए :- लम्बे और काले बालो का अनोखा राज है ये विश्वशनीय पौधा, फायदे भी बम और कमाई में भी झमाझम जान ले नाम

भगवान गणेश जी को विदाई देते समय आपको एक थाली तैयार करें और उसमें स्वास्तिक बनाकर फिर गंगा जल से शुद्ध करे. गणेश की मूर्ति को थाली पर स्थापित कर, नए पीले वस्त्र धारण कर और कुंकू चन्दन का तिलक करे। लाल चंदन, लाल फूल, दूर्वा, मोदक, पान, सुपारी, धूप-दीप आदि समर्पित करे, तत्पश्चात आरती कर भगवन से क्षमा याचना कर विसर्जन करे.

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *