Balagaon News/मदन गौर हरदा: बालागाँव एवं आसपास के क्षेत्रो मै अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को गणेश उत्सव मै उत्साह के साथ जगह जगह लम्बोदराय के पांडालों हवन व कन्या भोज भंडारा का आयोजन हुआ इसके बाद आज अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं और जवारों को गांव मै चलित झांकी बनाकर पूरे गांव की गलियों मै निकाली गई।हर चौक चौराहे पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ पार्वती नंदन की विदाई नम आंखों से दी।
यह भी पढ़िए :- Harda News: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सिटी कोतवाली थाना में दिया शिकायती आवेदन
मानो ऐसा लग रहा था कि हर माता पिता अपने बेटे की विदाई कर रहा हो।पूरे गांव बालागाँव गणेशजी के गगनभेदी नारों के साथ गुंजा मान हुआ ग्राम के युवाओं डीजे के धुन पर जमकर थिरके जगह-जगह रंग गुलाल उड़ाया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ घर मै पधारो गणराज गीतों पर चौक चौराहे पर जमकर नृत्य किया गया ग्राम के पुरुषों युवा बच्चों महिलाओं द्वारा विदाई के अवसर पर शंकर पुत्र पार्वती नदंन गणेश जी को सभी ग्राम वासियों ने नम आंखों से विदाई दी आज शाम 6:00 बजे गाँव की ही मटकुल नदी पर पूजन के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा का जवारे सहित विसर्जन किया गया।
Also Read :-
Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण