Hindi

Balagaon News: शंकर पुत्र पार्वती नंदन गणपति को नम आँखों से ग्रामवासियों ने दी बिदाई, जवारे सहित गणेश की प्रतिमा का किया विसर्जन

Balagaon News/मदन गौर हरदा: बालागाँव एवं आसपास के क्षेत्रो मै अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को गणेश उत्सव मै उत्साह के साथ जगह जगह लम्बोदराय के पांडालों हवन व कन्या भोज भंडारा का आयोजन हुआ इसके बाद आज अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं और जवारों को गांव मै चलित झांकी बनाकर पूरे गांव की गलियों मै निकाली गई।हर चौक चौराहे पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गाजे बाजे आतिशबाजी के साथ पार्वती नंदन की विदाई नम आंखों से दी।

यह भी पढ़िए :- Harda News: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सिटी कोतवाली थाना में दिया शिकायती आवेदन

मानो ऐसा लग रहा था कि हर माता पिता अपने बेटे की विदाई कर रहा हो।पूरे गांव बालागाँव गणेशजी के गगनभेदी नारों के साथ गुंजा मान हुआ ग्राम के युवाओं डीजे के धुन पर जमकर थिरके जगह-जगह रंग गुलाल उड़ाया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ घर मै पधारो गणराज गीतों पर चौक चौराहे पर जमकर नृत्य किया गया ग्राम के पुरुषों युवा बच्चों महिलाओं द्वारा विदाई के अवसर पर शंकर पुत्र पार्वती नदंन गणेश जी को सभी ग्राम वासियों ने नम आंखों से विदाई दी आज शाम 6:00 बजे गाँव की ही मटकुल नदी पर पूजन के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा का जवारे सहित विसर्जन किया गया।

Also Read :-

Harda News: ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा निकली गई रैली का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

Harda News: सोयाबीन के 6000 मूल्य को लेकर किसान मंडी विश्राम गृह में किसान संघ हुआ एकत्रित,रेली प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण

Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

Harda News: यम सल्लेखना के साथ हुआ उत्कृष्ट समाधि मरण

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *