Friday, October 24, 2025

CM ने रक्षाबंधन पर कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, इस विभाग में कर्मचारियों को परमानेंट करने का लिया निर्णय

राज्य सरकार के आदेश पर सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमित सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा। शहरी निकायों में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी जो वर्ष 2007 से वर्ष 2016 तक कार्य कर रहे हैं, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार नियमित किया जाएगा। इस निर्णय से 15 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिलेगा। यह निर्णय बुधवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई उपस्थित थे।

यह भी पढ़िए :- Mausam Update: तेज गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार वर्षा मौसम विभाग ने दी इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नियमों में संशोधन कर मृतक कर्मचारी या स्वास्थ्य कारणों से सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। मृतक नियमित कर्मचारियों के परिवार वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहरी निकायों में सफाई से संबंधित उपकरण और वाहन सफाई कर्मचारियों के समूहों को दिए जाएंगे।

सफाई कर्मचारियों के पद बढ़ाने पर विचार करने के लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जाएगा। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया ने कहा कि इन निर्णयों से सफाई मित्रों के परिवारों का सर्वांगीण विकास होगा।

यह भी पढ़िए :- पथरी का झटपट काम तमाम कर देगा इस जादुई पौधे का एक पत्ता, शुगर मिनटों में होगा कन्ट्रोल जान ले फायदे

बैठक में सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि श्री गंगाराम घोसरे, अशोक वाल्मीकि, विष्णु भारती, रामप्रकाश वंशकार, अमित कच्छवा, राजेश खरे पिथमपुर, कमल भाटी, राजू संगते तथा महिला प्रतिनिधि श्रीमती मधु वाल्मीकि, श्रीमती पार्वती तामिया भी उपस्थित थे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img