Hindi

Dengue in MP: डेंगू का बढ़ता प्रकोप बढ़ा रहा चिंता,इन जिलों में अगले 45 दिन तक पिक पर हो सकता है डेंगू

Dengue in MP: मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। आज से 45 दिन पहले डेंगू के मरीजों की संख्या 505 थी, जो पिछले महीने में बढ़कर 950 के करीब पहुँच गयी। और इस महीने के आंकड़ों की हम बात करे तो अभी डेंगू के मरीजों की संख्या 600 से अधिक हो गयी है. मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी या कमी होगी इस पर स्वास्थ्य विभाग संदेह में है. क्युकी मौसम खुलने से मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: तेज गरज-चमक के साथ इन जिलों में बरसेगे मेघा,IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश के करीब 8 जिलों में डेंगू का प्रभाव देखने को मिला है. जिसमे से सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर से है. और दूसरे नंबर पर ग्वालियर और रीवा है यहाँ भी लगभग जनवरी से अब तक 2800 केस देखने को मिले है. अभी तक कुल इंदौर,ग्वालियर,रीवा,भोपाल,जबलपुर,विदिशा,सिवनी,छिंदवाड़ा शहरो में केस देखने को मिले है.

केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार, रैपिड किट से होने वाली जांच में रोगी के संक्रमित पाए जाने के बाद भी उसे पीड़ित नहीं माना जाता है. जो एलाइजा जांच में पॉजिटिव आते हैं निकाय और स्वास्थ्य विभाग भी उन्हीं पीड़ितों के घर के आसपास मच्छरों के रोकथाम की कार्यवाही करता है.

यह भी पढ़िए :- बीमारी का दुश्मन और कमाई का खजाना ये औषधीय पेड़ जान ले खेती के फायदे और नाम

डेंगू का वायरस अपनी जेनेटिक संरचना में कुछ बदलाव कर लेता है। इसलिए मामले बढ़ने लगते है. डॉ. अनिल प्रकाश, पूर्व विज्ञानी, आईसीएमआर का कहना है सितंबर में जो मच्छर पैदा होते हैं, वह अक्टूबर तक संक्रमित करते हैं, इस कारण अगले माह भी संक्रमण घटने के आसार कम हैं। नवंबर से मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

Also Read:-

MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

Bhopal: 31 दिसंबर तक MSP पर सोयाबीन की खरीदी,खुशीलाल हॉस्पिटल में बनेगा में कंट्रोल रूम,अवैध बिक्री घरेलू गैस सिलेंडर जप्त सहित 5 बड़ी खबरे

Kanya Shadi Sahyog Yojna: बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये देगी सरकार देखे योजना की पूरी जानकारी

Business Idea:घर बैठे महिलाये कमा सकती है हजारो में बस शुरु कर दे ये बिना खर्चे वाला बिजनेस

DA Hike: सरकारी कर्मचारियो की बल्ले-बल्ले! 4% DA वृद्धि का ऐलान इस तारीख से बढ़कर आएगी सैलरी


Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *