Hindi

Harda News: भारतीय किसान संघ ने की 6000/- प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी की मांग

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने किसानों की अनेक समस्याओं के लेकर अनुविभागीय अधिकारी कुमार शानू देवड़िया को मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया| जिसमें समर्थन मूल्य पर 6000/- प्रति क्विंटल के भाव से किसानों की सोयाबीन खरीदी जाए | मंडी में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की FAQ उपज व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर खरीदी न की जाए |

यह भी पढ़िए :- Rewa News: उप-मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित फ्लाईओवर (ब्रिज) के तृतीय लेग का किया लोकार्पण

किसान संघ सदस्य विनय यादव ने बताया की मक्का का समर्थन मूल्य 2500/- प्रति क्विंटल किया जाए| अतिवर्षा के कारण सोयाबीन और मक्का की फसल खराब हो रही हैं अतः पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा सर्वे कराकर राहत राशि और बीमा राशि दी जाए| किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 20 घंटे बिजली दी जाए| मोरंड गंजाल परियोजना शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ की जाए |जिन किसानों को नहर का पानी आजतक नहीं मिला हैं उन किसानों से सिंचाई कर नही लिया जाए | सिरकंबा और झाड़पा में 5एमबीए का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाए | समर्थन मूल्य पर विक्रय की गई मूंग की राशि किसानों के खाते में शीघ्र दी जाए |

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में अथिति शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू, भोपाल पहुंचे हजारों टीचर्स

आगामी रबी सीजन के लिए डीएपी यूरिया और अन्य खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए | किसानों की जमीन की रजिस्ट्री होने के पश्चात 24 घंटे के अंदर राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज किया जाए| इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष आनंदराम किरार संभागीय सदस्य रामकृष्ण मुकाती , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जी बांके ,जिला सदस्य ब्रजमोहन जी राठौर ,संतोष जी गौर ,तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे, बालक छापरे , राजनारायण गौर , संजय खोदरे ,राजेंद्र जी गुर्जर सुनील जी बांके,मुकेश दुगाया मधु जी धाकड़,लक्ष्मीकांत जी धाकड़,महिला संयोजिका जयश्री जी धाकड़,विष्णु बांके आशीष किरार और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें |

Also Read :-

Betul News: बैतूल जिले के इस गांव में 21 वर्षो से लगातार धूम धाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, दर्शन करने लगा रहता है भक्तो का ताता

Harda News: जैन समाज के आत्म शुद्धि का पावन पर्व पर्यूषण हुआ प्रारंभ आत्म कल्याण के लिए दिगम्बर जैन करेंगे दस दिनों तक कठोर तप साधना

Harda News: जल भराव से खराब होने वाली फसल का व्यक्तिगत बीमा क्लेम कर सकते है किसान

Harda News: बालागांव में 114 वर्षो से मना रहे गुरू गजानंद बाबा की पुण्यतिथि बालागांव चौधरी परिवार

Harda News: यातायात पुलिस ने की मुख्य बाजार घंटाघर चौराहे पर व्यवस्था दुरुस्त शहर वासियों ने की प्रशंसा

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *