Saturday, August 30, 2025

Harda News: हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई

हरदा/ संवादाता मदन गौर : अहिंसा के पुजारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थनीय घंटाघर चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, और जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़े- Pandhurna News: सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन के साथ स्वच्छ,स्वस्थ सुंदर पांढुरना बनाने का दिया संदेश

कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने बापू के विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गांधी जी के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने पहले थे। हमें उनके दिखाए गए अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।”

image 20
Harda News: हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई 1

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने अपने संबोधन में कहा, “शास्त्री जी की सादगी और देश के प्रति समर्पण का हर भारतीय नागरिक को अनुसरण करना चाहिए। हमें उनके ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को फिर से सशक्त बनाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़े- भूतड़ी अमावस्या पर नेमावर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पर्व स्नान,…

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी बापू और शास्त्री जी के योगदान को याद करते हुए कहा, “आज का दिन हमें एक नई प्रेरणा देता है कि हम इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलें और उनके विचारों की रक्षा करें।”

इस अवसर पर कैलाश चतुर्वेदी, हरिमोहन शर्मा, अमर रोचलानी, मुन्ना पटेल, रमेश सोनकर, सुनील गीते, इकबाल अहमद, अशोक विशनोई, महेश मालवीय, गोरेलाल सिसौदिया, जावेद पटेल, नरेश पाहुजा, हरिप्रसाद काजवे, पूनम यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचारों की रक्षा का संकल्प लिया

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img