Harda News: किसानों को अतिशीघ्र दी जावे मूंग फसल की राशि- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Harda News/संवाददाता मदन गौर:-विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रदेश के कृषि मंत्री को पत्र प्रेषित कर किसानों को उनकी मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कृषि मंत्री को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि म.प्र. में किसानों की मूंग फसल की खरीदी शासन द्वारा 01 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई थी परन्तु किसानों को उनकी फसल की राशि आज दिनांक तक अप्राप्त है।
यह भी पढ़िए :- Harda News: झंडावंदन, फल वितरण कर पदाधिकारियों ने मनाया युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस
जिसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी से जूझते हुए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शासन के नियमानुसार फसल तुलाई दिनांक से 07 दिवस के अंदर राशि दिए जाना चाहिए। अतः किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए किसानों की मूंग फसल की राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने का कष्ट करे उक्त पत्र की प्रतिलिपि विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रमुख सचिव, कृषि विभाग भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग, कलेक्टर जिला-हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।