Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

MP IAS Transfer: आधी रात में 26 अफसरों का हेरफेर, नीरज मंडलोई को ऊर्जा, संजय शुक्ला को नगरीय विकास

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 26 IAS अधिकारियों का तबादला किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने प्रधान सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर उन्हें विभिन्न विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अब संजय कुमार शुक्ला को शहरी विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और विमानन विभाग भी सौंपा गया है। उन्हें आवास बोर्ड के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

रघवेंद्र सिंह को आनंद विभाग का भी प्रभार

इसके साथ ही रघवेंद्र कुमार सिंह को लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। उन्हें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के साथ-साथ आनंद विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मांडलोई को ऊर्जा विभाग के साथ महा पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।

मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग वापस

अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग वापस ले लिया गया है। अब वे नवीकरणीय ऊर्जा और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार संभालेंगे। इस तबादले की अटकलें मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यभार संभालने के बाद से लगाई जा रही थीं।

बामरा संभालेंगे जनजातीय मामलों का विभाग

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को श्रम, खनिज संसाधन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं, गुलशन बामरा को जनजातीय मामलों का विभाग सौंपा गया है।

डॉ. कोठारी को पर्यावरण विभाग का प्रभार

सचिव स्तर के अधिकारियों में डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग का कार्यभार दिया गया है। इस क्रम में कई अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।

अति महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश रजौरा को लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यभार प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को दिया गया है और लोक संबंध निदेशक आशुल गुप्ता को मध्य प्रदेश माध्यम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *