Friday, July 18, 2025

Seoni News: ग्राम पंचायत चमारी खुर्द में 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए बन रहे आयुष्मान कार्ड

Seoni News: जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमारी खुर्द में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से विशेष कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में सहायक सचिव कुमदेश ठाकुर ने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं और सहायक सचिवों की एक टीम गठित की गई है।

पात्र बुजुर्गों की पहचान और पंजीकरण की प्रक्रिया

आशा कार्यकर्ता और सहायक सचिव गांव-गांव जाकर ऐसे बुजुर्गों की तलाश कर रहे हैं, जो इस योजना के तहत लाभ पाने के योग्य हैं लेकिन अब तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों की पहचान करें और उन्हें योजना से जोड़ें। इससे गांव के अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए विशेष निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने सभी आशा कार्यकर्ताओं और सहायक सचिवों को निर्देशित किया है कि वे इस कार्य में तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करें। बुजुर्गों की सूची बनाने के बाद उनका पंजीकरण किया जाएगा और कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा ताकि योजना का लाभ सभी पात्र बुजुर्गों तक पहुंच सके।

छूटे लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

जहां पर 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, छूटे हुए अन्य पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img