Friday, July 11, 2025

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा और विवादित बयान देते हुए सीधे तौर पर सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जातियां बनाने का शौक है, तो केवल दो जातियां बनाएं गरीब और अमीर। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे कई तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- बाबा महाकाल के दर्शन करने अहमदाबाद से बाइक से आए 2 दोस्त, सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

यह पहली बार नहीं है जब बागेश्वर बाबा ने इस तरह का बयान दिया है। वह अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए नए-नए बयानों के जरिए चर्चा में आते हैं। उनके बयानों का देश और दुनिया पर गहरा प्रभाव रहता है। उन्होंने कहा, “अब भारत की हर गली में केवल बजरंग बली का नाम गूंजेगा। अगर आप राम के नहीं हैं, तो आप किसी काम के नहीं हैं। हमने नौ दिनों में ऐसी तैयारी की है कि अब भारत से जातिवाद, भेदभाव, ऊंच-नीच और छुआछूत को खत्म करेंगे। हमने भारत में इसकी तैयारी कर ली है।”

सरकार से की अमीर-गरीब की दो जातियां बनाने की मांग

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि सभी लोगों के पास सरनेम होगा, लेकिन अब सरकार को सिर्फ दो जातियां बनानी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर सरकार को जातियां बनाने का शौक है, तो दो जातियां बनाए—एक अमीर की और एक गरीब की। इससे भारत का विकास होगा, भारत समृद्ध होगा, ताकि गरीबों के खिलाफ कोई अन्याय और अत्याचार न हो।”

यह भी पढ़े- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे निशाने पर

उनका मानना है कि वर्तमान में भारत में व्याप्त अंधविश्वास को इस कदम से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा, अब कोई सरकार काम नहीं करेगी। आपको खुद सरकार बनना होगा। सिर्फ बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे, अब भारत का हर युवा भाई और बहन बागेश्वर बाबा बनें, तभी देश हिंदू राष्ट्र बनेगा।धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा को और तेज कर दिया है, और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img