Hindi

सिवनी जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलें करी तबाह, खेतों में भरा पानी

सिवनी/संवादाता बीरेंद्र ठाकुर: सिवनी जिले में बीते तीन दिन तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। खेत के खेत पानी से लबालब हैं। जिसके कारण से जिन खेतों की फसल डूब गई है, चाहे वह कटी फसल हों, या खड़ी, लगभग सभी फसलों में नुकसान हुआ है। कटी हुई फसलों के दाने खराब हो रहे हैं हैं और वह अंकुरित हो गए। जबकि खड़ी फसलों की भुट्टे गिर रहे है.

image 120
सिवनी जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलें करी तबाह, खेतों में भरा पानी 1

यह भी पढ़े- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह


इसी सप्ताह खरीफ सीजन की फसलों की कटाई शुरू हुई थी। किसानों ने सोयाबीन, मक्का की कटाई शुरू की थी इसके बाद थ्रेसिंग चालू ही करने वाले थे कि इससे पहले बारिश शुरू हो गई गुरुवार की शाम के समय हुई बारिश के बाद धीरे-धीरे रविवार के दिन तक बारिश का दौर जारी रहा। जिसमें दो दिन लगातार अधिक बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया है। कुछ फसलें पानी में उतराती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं खेतों में बीज अंकुरित हो गए हैं।

यह भी पढ़े- इंदौर की लापता छात्रा अलीगढ़ में मिली, शाहरुख ने कई शहरों में रखता छिपाकर पुलिस कराएगी मेडिकल जांच

image 121
सिवनी जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलें करी तबाह, खेतों में भरा पानी 2

उम्मीदों पर फिरा पानी

खरीफ सीजन की फसल की अच्छी पैदावार होने के बाद किसान उसकी लागत रवि सीजन की फसलों में लगता है, ताकि उस फसल की बचत से जरूरत के काम पूरे कर सके। लेकिन इस बार किसान के हाथ आने से पहले ही फसल में नुकसान हो गया, ऐसे में किसानों को इस तबाही के मंजर की बाहरी मार झेलनी पड़ेगी। जिन लोगों के यहां शादी विवाह हैं उनको यह आयोजन करने में कठिनाइयां होंगी। किसानों ने बताया कि जो फसल खेतों में कटी हुई पड़ी थी तीन दिन तक बारिश होने की वजह से उसके दाने पानी की वजह से अंकुरित हो गए हैं और फलियों से बाहर निकल गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार फसलों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अब सरकार से ही मुआवजा की उम्मीद है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारियों को गांव में भेजें, क्योंकि अब तक कोई भी अधिकारी नहीं आया है जिससे फसलों का जल्द सर्वे हो और किसानों को मुआवजा मिल सके, ताकि वह रवि सीजन की फसलों की बुवाई समय अनुसार कर सकें।

किसान सोमनाथ चौबे चमारी कला

image 122
सिवनी जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलें करी तबाह, खेतों में भरा पानी 3

जब तक सरकार और नेताओं को किसानों की बोट की जरूरत थी तब तक नेता रोज किसानों के दरवाजे में खड़े मिले लेकिन जैसे ही किसानों को सरकार की मदत की जरूरत है तो इन्हे ढूंढना पड़ रहा है अब ऐसे में इनसे क्या उम्मीद रखें।

किसान प्रभात सिंह ठाकुर

image 123
सिवनी जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलें करी तबाह, खेतों में भरा पानी 4

जल्द से जल्द सर्वे किया जाए किसानों को फसल की नुकसानी का उचित मुआवजा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *