Saturday, October 25, 2025

सरकार ने दी बड़ी सौगात! इन लोगो को देगी बिजनेस के लिए 50 हजार रूपये वो भी बिना गारंटी आप भी जल्द करे आवेदन

कहते हैं, काम छोटा हो या बड़ा, अपना काम अपना होता है। लेकिन, किसी भी काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले पैसों की जरूरत पड़ती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए कई बार लोग ऊंचे ब्याज पर कर्ज ले लेते हैं, फिर फंस जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए साल 2020 में केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की, जो दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडरों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का नाम है ‘स्वनिधि योजना’। इसके तहत बिना किसी गारंटी के बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।

यह भी पढ़िए :- Mausam Update: गरज चमक-आंधी तूफान के साथ होगी इन राज्यों में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

स्वनिधि योजना क्या है?

साल 2020 में कोविड महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई थी। ऐसे में उनकी मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना शुरू की। इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी भी चीज़ की गिरवी नहीं रखनी पड़ती है। योजना के तहत अधिकतम 50,000 रुपये तक का लोन एक साल के लिए मिलता है। इस लोन पर लगने वाला ब्याज भी बहुत कम होता है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

शहरी इलाकों में रहने वाले स्ट्रीट वेंडर या छोटे दुकानदार जो 24 मार्च 2020 को या उससे पहले अपना व्यापार कर रहे थे, इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए वेंडर के पास स्थानीय निकाय (नगर निगम आदि) से वेंडिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है। जिन वेंडरों का सर्वे में नाम आ गया है लेकिन उनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं है, वे भी एक अस्थायी सर्टिफिकेट के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत कितना लोन मिलता है?

इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है। लोन मंजूर होने पर पहले 10,000 रुपये की राशि मिलती है। इसे चुकाने के बाद 20,000 रुपये का लोन लिया जा सकता है। अगर आप इस 20,000 रुपये के लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस लोन पर ब्याज दर बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार तय की जाती है।

यह भी पढ़िए :- Home Gaurd Bharti 2024: होम गार्ड की भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि आज जल्द करे आवेदन यहाँ से

पीएम स्वनिधि योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक से संपर्क करना होगा। वहां से आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ भरकर बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और आपके काम की जांच करेंगे और अगर सब कुछ सही पाया गया तो आपका लोन पास हो जाएगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img