Monday, July 7, 2025

प्रभारी मंत्री राधा सिंह को रात भर रहना पड़ा भूखा, भोजन की व्यवस्था में चूक से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सतना: यहां जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। राज्य मंत्री राधा सिंह, जो कि मैहर की प्रभारी मंत्री भी हैं, मैहर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम के बाद उन्हें सर्किट हाउस में रुकना था, लेकिन रात के खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस वजह से मंत्री को भूखे पेट सोना पड़ा और वह पूरी रात करवटें बदलती रहीं।

यह भी पढ़े- जबलपुर जिला अदालत ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, 1947 की आज़ादी को ‘भीख’ बताने पर घिरे बयान पर हुआ मामला

मंत्री ने खुद बताई पीड़ा

image 57
प्रभारी मंत्री राधा सिंह को रात भर रहना पड़ा भूखा, भोजन की व्यवस्था में चूक से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 1

मंत्री राधा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुद इस घटना का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि रात भर भूख के कारण उन्हें नींद नहीं आई और पूरी रात बेचैनी में गुजरी। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के बाद भोजन की नहीं हुई व्यवस्था

घटना मैहर जिले की है, जिसे बने हुए अभी एक साल ही हुआ है। गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री राधा सिंह सर्किट हाउस पहुंचीं। लेकिन वहां भोजन की व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें भूखे रहना पड़ा। इस मामले ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मंत्री ने इस घटना को लेकर दी प्रतिक्रिया

मंत्री राधा सिंह ने इस घटना को लेकर बेहद संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जैसे किसी शादी-ब्याह में कुछ गलतियां रह जाती हैं, वैसे ही यहां भी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी मेले की तैयारियों में व्यस्त थे और शायद इसी वजह से भोजन की व्यवस्था में चूक हो गई।

यह भी पढ़े- उज्जैन के गरबा पंडाल में अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल, हिंदू जागरण मंच ने जताई कड़ी आपत्ति

SDM से की थी बात, नहीं मिला समाधान

मंत्री ने बताया कि उन्होंने रात में एसडीएम को फोन करके भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछा था, लेकिन एसडीएम ने कहा कि उन्होंने खाने की व्यवस्था करवाई थी। देर रात होने के कारण शायद खाना उपलब्ध नहीं हो पाया। मंत्री ने मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया और इसे भूलवश हुई चूक के रूप में देखा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, प्रशासन पर सवाल

राधा सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इस घटना को प्रशासन की बड़ी लापरवाही के रूप में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img