Saturday, August 30, 2025

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का बड़ा आयोजन 23 अक्टूबर को रीवा में मुख्यमंत्री होंगे शामिल, प्रमुख सचिव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा..

रीवा/संवाददाता मनोज सिंह: रीवा के लिए 23 अक्टूबर 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है, जी हाँ 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का बड़ा आयोजन किया जा रहा है, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राघवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, प्रमुख सचिव ने कहा कि.. रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का पहली बार आयोजन हो रहा है, इसमें कई बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल होने के लिए रीवा आ रहे हैं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन हजार से अधिक छोटे बड़े उद्योगपतियों तथा उद्यमियों ने पंजीयन कराया है, इनके स्वागत में कोई कोर कसर न रखें.

image 178
रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का बड़ा आयोजन 23 अक्टूबर को रीवा में मुख्यमंत्री होंगे शामिल, प्रमुख सचिव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा.. 1

यह भी पढ़े- कलेक्टर अजयदेव के मार्गदर्शन में जिला पांढुर्णा सीएम हेल्पलाइन निराकर मे अवल विभागीय प्रमुख अधिकारियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव जो उद्घाटन समारोह के बाद प्रमुख उद्योगपतियों से वन टू वन संवाद भी करेंगे

प्रमुख सचिव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल में उद्घाटन समारोह ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में होगा, इसके साथ-साथ परिसर में विभिन्न विभागों तथा प्रमुख उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, पत्रकारों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है, कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए तैनात अधिकारी जो पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करेंगे, प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, साज-सज्जा तथा वाहनों की पार्किंग के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है, मौके पर उपस्थित प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी चन्द्रमौलि शुक्ला, रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी, इस अवसर पर डीआईजी साकेत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img