Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

कलेक्टर अजयदेव के मार्गदर्शन में जिला पांढुर्णा सीएम हेल्पलाइन निराकर मे अवल विभागीय प्रमुख अधिकारियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

पांढुर्णा /गुड्डू कावले: मंगलवार को पांढुरना कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में विभाग प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया कलेक्टर अजयदेव शर्मा में बताया राजस्व महाअभियान 1.0 एवं राजस्व महाअभियान 2.0 मे पांढुर्णा जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, राजस्व महाअभियान की सफलता के बाद सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर के व्दारा सभी विभागीय अधिकारियों की बैठकों तथा उचित निर्देशन से सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में माह सितम्बर की ग्रेडिंग जारी की गई है, जिसमें पांढुर्णा जिला को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। विभागीय कार्यों की निरंतर समीक्षा से कार्य की गुणवत्ता में हो रहा है सुधार।

यह भी पढ़े- पांढुर्णा NSUI के कार्यवाहक अध्यक्ष बने मुकेश बारमासे

पांढुरना, सौसर नगरपालिका एवं नगर परिषद मोहगाव का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है

नगरीय निकायों मे स्वच्छता के स्तर को बढाने के लिये भी लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसमें भी सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में सहायता प्राप्त हुई है। नगरपालिका पादुर्णा तथा नगरपालिका सौसर एवं नगर परिषद मोहगाव का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग व्दारा “ए” ग्रेड हासिल किया गया है। पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग में जनपद पंचायत पांडुर्णा व्दारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के निरंतर प्रयास से 93 प्रतिशत अंक हासिल किये गए है। राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में एसडीएम पांडुर्णा एवं एसडीएम सौंसर तथा तहसीलदारो एव नायब तहसीलदारों की सतत मॉनिटरिंग से राजस्व विभाग की शिकायतो को संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराया गया, जिससे जिले की रैकिंग प्राप्त करने में उचित कदम उठाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने व्यक्तिगत रूची लेकर आवेदको से चर्चा कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराया। महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा भी “ए” ग्रेड प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़े- नपा स्कूल का सम्यक और महिमा विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय पर खेलेंगे कबड्डी

कलेक्टर व्दारा विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे निर्देश प्रदान किये गये है कि, सीएम हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों के निराकरण में कार्य की गुणवत्ता मे ध्यान देने की जरूरत है, इसके साथ-साथ पूर्व से लंबित जो शिकायते अभी की शेष रह गई है, उनके निराकरण हेतु आवेदको से आवश्यक जानकारी ली जावे एवं हितग्राही मूलक कार्यो में आवेदको को पात्रता होने पर निश्चित रूप से शासन की योजनाओ का लाभ प्रदान किया जावे। समाधान ऑनलाईन मे चयनित विषयों के संबंध मे भी ध्यान देने की आवश्यकता को प्रतिपादित किया गया तथा आगामी तीन दिनों मे चार-चार विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी। कार्य की गुणवत्ता, समयबध्दता तथा आवेदको कों सहयोग ही शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का लक्ष्य होना चाहिये। पांढुर्णा जिले व्दारा कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया गया है। कलेक्टर व्दारा सीएम हेल्पलाईन मे प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल करने का श्रेय पूरी टीम को दियागया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *