
Royal Enfield Himalayan 650 का फर्स्ट लुक आया सामने,देखने में 450 से कई आगे,प्राइस इतनी बस Royal Enfield अपनी आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल Himalayan 650 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। चेन्नई में बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, बाइक को पूरी तरह से कैमराफ्लॉज किया गया है, लेकिन कुछ डिटेल्स से इसकी पहचान साफ पता चलती है।
यह भी पढ़े:Maruti की यह 7 स्टार कार सेफ्टी में है फेल,लेकिन बिक्री में है नंबर 1
Himalayan 650 Features
Himalayan 650 में स्पोक व्हील्स, डुअल पेटल डिस्क ब्रेक, बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्पॉटर का कहना है कि यह डिजिटल है), फुल्ली एडजस्टेबल USD फोर्क्स, मोटा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्प्लिट सीट सेटअप, स्प्लिट ग्रैब हैंडल और LED ब्लिंकर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Himalayan 650 को प्रीमियम लुक देने पर काम कर रही है। बाइक में दकार रैली बाइक्स से इंस्पायर्ड डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकती है। ये यामाहा टेनरे या होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी दिख सकती है।
New Himalayan में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 649cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो कि कंपनी की अन्य 650cc बाइक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस इंजन को एडवेंचर बाइक के कैरेक्टर के हिसाब से थोड़ा ट्वीक किया जा सकता है।
Himalayan 650 Price
बाइक अभी टेस्टिंग के शुरुआती स्टेज में है और इसे 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल Himalayan 450 को 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें 451.65cc, लिक्विड कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। Himalayan 650 को Himalayan 450 से अलग पोजिशन किया जाएगा और इसमें अलग कलर ऑप्शन और स्टाइलिंग दी जाएगी।