गांव की चौपाल में बैठे BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ग्रामीणों से सुनीं समस्याएं और दिए त्वरित निर्देश BJP प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने गुरुवार को कटनी जिले के घाघरीकलां गांव का दौरा किया। ‘बस्ती-गांव चलें अभियान’ के तहत वे गांव की आदिवासी बस्ती में चौपाल लगाकर जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और उज्ज्वला योजना की जानकारी ली और ग्रामीणों को इनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पानी की समस्या पर तुरंत हुई कार्रवाई
चौपाल में सबसे प्रमुख मुद्दा जल संकट का सामने आया। इस पर वीडी शर्मा ने PHE विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही फोन किया और निर्देश दिए कि गर्मी में किसी भी गांव में पानी की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम जल्द गांव का निरीक्षण कर स्थिति का आंकलन करे और समाधान की दिशा में काम शुरू करे।
अवैध शराब और गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त चेतावनी
चौपाल में ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री और अनैतिक गतिविधियों पर भी चिंता जताई। इस पर वीडी शर्मा ने थाना प्रभारी से फोन पर बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि BJP शासन में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी जनहित के कार्यों में लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।