Hindi

Harda News: आपकी आत्मा आपका सबसे बड़ा गुरु है – पूज्य गुरुदेव सुरेश भैयाजी

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- ग्राम बाला गांव बालेश्वर धाम की धरा पर शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय सत्संग आयोजित हुआ उसकी शुभ बेला पर ग्राम के साधकों ने पूज्यनीय गुरु देव के सत्संग का लाभ लिया सत्संग कर्ता परंम पूज्य गुरुदेव सुरेश भैयाजी ने बताया कि आपकी आत्मा आपका सबसे बड़ा गुरु है ! वास्तव में असल चीज तो मन है। यह शरीर और आत्मा के बीच की कड़ी है।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अगले 24 घंटों में बदलेंगे मौसम के हालात,इन जिलों में बरसेगे गरज के साथ बादल अलर्ट जारी

यही मन शरीर व इन्द्रियों को चालू रखता है, और चलाकर उनके पीछे स्वयं बना रहता है। इस मन को भी गुरु की सेवा में लगाना जरूरी है। मुख्य व असली सेवा तो इसी मन की होती है। मुख्य आशय तो मन के ही रँगने-रँगाने का है। अगर तन से सेवा की जावे और मन शरीक नहीं होता तो वह सेवा, सेवा ही नहीं कही जा सकती है।योग क्षेम परमात्मा कराता है इंसान के बस की बात नहीं है। परमात्मा ऐसी स्थिति पैदा करता है कि आपका मन उसकी तरफ़ खिंचता जाता है। आप यहाँ सत्संग में आए हैं ये परमात्मा की आपके ऊपर कृपा है।

आपका कर्तव्य यह भी बनता है की आप आए हैं तो बच्चों को, अपने परिवार को भी यहाँ लाएँ और सत्मार्ग पर लगाएँ।

आपने यह महसूस किया होगा कि कितना भी कथाएँ सुन लें, प्रवचन सुन लें, भागवत सुन लें, पर कुछ समय बाद उसका कोई प्रभाव नहीं रहता। यदि हमें अपना जीवन सुंदर व ईश्वरीय बनाना है तो परमात्मा से सच्चे दिल से जुड़ना होगा, और हमारा सत्संग इसे practically करना सिखाता है।

यह भी पढ़िए :- खास डिज़ाइन के साथ पेश हुई TATA Safari का अट्रैक्टिव लुक मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

जब हम अपने इष्ट देव से जुड़ते जाते हैं, तो हमारे पितृ, हमारे बुजुर्ग जो संसार से जा चुके हैं, उनको भी हम तारते हैं। और हमारी आगामी पीढ़ी, हमारे बच्चे जब सत्संग से जुड़ते हैं तो उनका भी जीवन सुंदर होता चला जाता है।
गुरुदेव व माताजी का सानिध्य, मंत्रोच्चारण के साथ भोजन का आरंभ, और हर निवाला प्रभु की याद में ! बालागांव शिवमन्दिर में उपस्थित साधक-गण एवं ग्रामवासियों ने ऐसे दिव्य वातावरण में भोजन प्रसादी पाते हुए आनंद लिया अंत में गुरु और गुरुमाता साधक गण को विदाई दी सत्संग के समापन पर आभार व्यक्त सुरेश गौर ने किया।

Also Read :-

Harda News: किसानों की रैली का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत कर कराया जलपान

Harda News: ट्रैक्टरों पर तिरंगे झंडे और अपनी मांगों को लेकर बैनर लगाकर गर्मजोशी से लगाए नारे दिया ज्ञापन

MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

Harda News: कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं विधायक जयवर्धन सिंह को सोयाबीन की माला पहनाकर किया स्वागत

Harda News: MSP पर खरीदी जाने वाली सोयाबीन के दामों की समीक्षा पुनः की जाये- हेमंत टाले

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *