Friday, July 11, 2025

MP Weather Update: पचमढ़ी में पड़ी हड्डी कंपा देने वाली सर्दी, रात बनी सबसे ठंडी,जाने आपके शहर का हाल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। राज्य के कई बड़े जिलों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को ग्वालियर में AQI 350 से भी अधिक दर्ज किया गया। वहीं, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रात की ठंड ने लोगों को कंपकंपा दिया। पचमढ़ी में सोमवार की रात का तापमान 9 डिग्री से भी कम था, जबकि मंडला में यह 10 डिग्री के करीब रहा। ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े शहरों में दिन के तापमान में भारी गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़े: MP Weather Today: मध्यप्रदेश में सर्दी का जोर, पचमढ़ी 7°C पर ठिठुरी,बैतूल भी रहा ठंडा, जानिए बाकी शहरों का हाल

ठंड और कोहरे का डबल असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रात के समय ठंड और हल्के कोहरे का असर देखा जा रहा है। भोपाल समेत अधिकांश जिलों में रात में हल्का कोहरा और सुबह घना कोहरा छाया रहता है। सोमवार को सबसे अधिक दिन का तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया, जो 32 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, ग्वालियर में दिन का तापमान 27 डिग्री से भी कम रहा। इंदौर, जबलपुर, भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों में ठंडी हवाएं दिन और रात दोनों समय महसूस की जा रही हैं। राजधानी समेत अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 25 से 32 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।

पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात

पचमढ़ी में सोमवार को रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। मंडला में यह 10.2 डिग्री, मझगवां में 11.4 डिग्री और उमरिया में 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में सोमवार को दिन का तापमान 26.3 डिग्री रहा, जो राज्य के बड़े शहरों में सबसे कम था।

यह भी पढ़े: IPL 2025: प्यारे बबलू की तरह टूटेगा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड, स्टार्क को मिलेगा बाई-बाई

शहरन्यूनतम तापमान (°C)
पचमढ़ी8.2
मंडला12.0
शाहडोल12.7
अमरकंटक12.7
शाजापुर12.8
भोपाल15.5
जबलपुर14.5
इंदौर16.8

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img