Hindi

अगस्त से बदल जाएगी आपकी जिंदगी! जेब पर पड़ेगा भारी असर, लागु होंगे ये नए नियम

अगस्त का महीना शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं और इस दौरान देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर आपकी रसोई से लेकर आपकी जेब तक पड़ सकता है। इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर और क्रेडिट कार्ड के नए नियम शामिल हैं। देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करेगा, वहीं गूगल भारत में गूगल मैप्स के लिए अपने चार्ज में बदलाव करेगा आइए जानते हैं एक अगस्त से होने वाले बदलावों के बारे में.

Ladli Behna Awas Yojana : इन महिलाओ को मिलेंगी लाड़ली बहना आवास योजना की पहली क़िस्त, लिस्ट में ऐसे चेक करे अपना नाम

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी के बाद इस बार भी कीमतों में कमी की उम्मीद है।

गूगल मैप्स की सेवा शुल्क में कटौती

एक अगस्त 2024 से भारत में गूगल मैप्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने भारत में सेवा शुल्क में 70 प्रतिशत तक की कटौती की है और अब डॉलर की बजाय भारतीय रुपये में बिलिंग करेगी। इन बदलावों का आम यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

MP News : कैसे चलेगी लाड़ली बहना योजना ! पैसों की कमी से ठन-ठन गोपाल हुई सरकार, आयुष्मान भारत सहित यह 125 योजनाएँ रुकी

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

एक अगस्त से क्रेडिट कार्ड से क्रेड, चेक, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करके किराया देने पर ट्रांजेक्शन राशि का 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। यह शुल्क अधिकतम 3000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक सीमित रहेगा। इसके अलावा 15000 रुपये से कम के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन 15000 रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा, जो कि अधिकतम 3000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक सीमित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *