Hindi

Harda News : 10 अगस्त को श्रद्धालु भक्तिभाव से मनाएंगे मुनि वीररसागरजी का 21वां दीक्षा दिवस

Harda News मदन गौर : सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में चातुर्मासरत निर्यापक श्रमण मुनिश्री वीरसागरजी महाराज की दीक्षा को कल (शनिवार) 10 अगस्त को 21 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। श्रावण शुक्ल षष्ठी को नेमावर में श्रद्धालु मुनिश्री का 21वां दीक्षा दिवस भक्तिभाव से मनाएंगे। 

Harda News : विश्व इस्तनपान सप्ताह पर किया कार्यक्रम।

ट्रस्ट कमेटी के कार्याध्यक्ष सुरेश काला व महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि सुबह 6:15 बजे से मेडिटेशन, 7 बजे पंचबालयती जिनालय में नेमीनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक-शांतिधारा, संगीतमय पूजन होगी। सुबह 9:30 पर मुनिसंघ की आहारचर्या, दोपहर 1:30 बजे से संयम दिवस कार्यक्रम होगा। मंगलाचरण, मुनिश्री का पूजन, महाव्रतियों के परिवारों का सम्मान, पिच्छिका परिवर्तन, सांस्कृतिक आयोजन होंगे। मुनिश्री के प्रवचन भी होंगे। सायं 5:45 बजे आचार्य भक्ति, 6:30 बजे प्रेक्टिकल समाधान, सायं 7 बजे संगीतमय महाआरती और भक्ति होगी। 

मीडिया प्रभारी पुनीत जैन, राजीव जैन ने बताया कि सभी आयोजन प्रतिष्ठाचार्य ब्र.नितिन भैया खुरई के निर्देशन में संपन्न होंगें। आरती सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 21 श्रावक श्रेष्ठियों के द्वारा पंचबालयती मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा। 

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *