
हरदा: हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्राम कमताड़ा पहुँचकर ग्रामवासियों से मुलकात कर उनकी समस्याएँ जानी व संबंधीत अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु निर्देशीत किया गया।
इसके पश्चात विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में जनपद निधि की आठ लाख पच्चीस हजार रूपये की राशि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया साथ ही ग्राम पंचायत कमताड़ा द्वारा बैठक हेतु नवनिर्मित चौक/टिन शेड व ग्राम के बजरंग मंदिर में टीन शेड निर्माण कार्य का लोकापर्ण किया। तत् पश्चात् समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़े- Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी इवने, उपसरपंच अरबिन्द मोरछले, ग्राम सचिव जयनारायण गौर, बबलू यादव, अजय पाटील, गौरीशंकर, शेषनारायण पाटिल, राजकुमार, सुंदरलाल, पूनम यादव सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे