Monday, September 8, 2025

अप्रैल की शुरुआत में चढ़ा गर्मी का पारा, बादलो की आँख मिचौली, इन दिनो में रात में भी बढ़ेगा तापमान

अप्रैल की शुरुआत में तो गर्मी अपने पूरे रंग में है! इंदौर में तो पिछले छह दिन में दिन का तापमान चार डिग्री बढ़ गया है। मंगलवार को तो पारा इस सीजन में सबसे ऊपर पहुँच गया, 41.1 डिग्री सेल्सियस! ये नॉर्मल से भी तीन डिग्री ज़्यादा था। ऐसी झुलसाने वाली गर्मी में तो सड़कें भी सुनसान पड़ी रहीं। लेकिन दोपहर में बादल थोड़े मेहरबान हुए और गर्मी की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई। हालाँकि, शाम को तो गरम हवा ने फिर परेशान किया। और ये बादल ऐसे हैं कि रात में भी गर्मी लग रही है।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, आठ साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ

रात का तापमान भी 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो नॉर्मल से तीन डिग्री ज़्यादा है। मौसम वाले कह रहे हैं कि 9 से 11 अप्रैल के बीच रात का तापमान और बढ़ेगा, लेकिन दिन का थोड़ा कम होगा। रात का तापमान 24 से 25 डिग्री तक पहुँच सकता है।

भोपाल के मौसम विभाग के साइंटिस्टों का कहना है कि राजस्थान से लेकर पश्चिम विदर्भ तक एक ट्रफ (हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र) बना हुआ है। इसकी वजह से अरब सागर से नमी आ रही है। इसी नमी के कारण इंदौर समेत मध्य और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रहेगी।

लेकिन बादलों की वजह से इंदौर वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और लू चलने के भी चांस कम हैं। बुधवार को दिन का तापमान लगभग 41 डिग्री रहेगा और गुरुवार से ये थोड़ा नीचे आएगा। बादलों के कारण रात का तापमान ज़रूर बढ़ेगा।

मंगलवार को मालवा-निमाड़ के कई जिलों में तेज़ गर्मी के साथ लू भी चली। रतलाम में तो तापमान 43 डिग्री पार कर गया! बड़वानी, आगर-मालवा और धार में भी लू का असर दिखा। मौसम वालों का कहना है कि अगले तीन दिन तक रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, धार और बड़वानी जैसे कई शहरों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़िए :- 44 हजार करोड़ की योजना से बदलेगी तस्वीर,MP की सूखी नदी अब रहेगी पानी से लबालब, 10 जिलों को मिलेगा जीवनदान

वहाँ तो लू चलने की भी संभावना है। राजस्थान से पश्चिम विदर्भ तक बने ट्रफ का असर मध्य और दक्षिणी मध्य प्रदेश तक ही सीमित रहने के कारण, गुजरात से सटे जिलों में लू का ज़्यादा असर देखने को मिलेगा। तो इंदौर वालों, बादलों का थोड़ा सहारा है, लेकिन बाकी जगह तो गर्मी अभी खूब सताएगी!

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img