Sunday, July 6, 2025

मध्यप्रदेश के इस शहर में ट्रैफिक जाम की छुट्टी, शहर के 28 मेन चौराहों का होगा चौड़ीकरण

इंदौर शहर में जो दिन-ब-दिन ट्रैफिक जाम बढ़ता जा रहा है, उससे निपटने के लिए नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर के 28 मेन चौराहों को चौड़ा करने का प्लान बनाया गया है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम हो सके और हवा भी थोड़ी साफ हो जाए।

ये प्लान नगर निगम के 2024-25 के बजट में भी बताया गया था। अब पहले फेज में 6 मेन चौराहों पर काम शुरू करने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं।

यह भी पढ़िए :- IDFC बैंक में घोटाले का बड़ा मामला, अधिकारियो पर दर्ज हुई FIR

SGSITS की रिपोर्ट में खुली पोल!

इंदौर के कई चौराहों पर हर सुबह-शाम भयंकर जाम लगता है। SGSIT कॉलेज ने एक स्टडी करके बताया कि कई चौराहों पर technical गड़बड़ियाँ हैं, खासकर लेफ्ट टर्न बहुत पतले हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है। जब चौराहे पर गाड़ियाँ एक साथ रुकती और चलती हैं, तो हवा भी बहुत गंदी हो जाती है।

हरियाली करेगी धुएँ का असर कम!

नगर निगम के प्लान के हिसाब से, चौराहों पर पेड़-पौधे भी लगाए जाएँगे, ताकि गाड़ियों से निकलने वाले धुएँ का बुरा असर कम हो सके। पहले भी इस बारे में कोशिशें हुई थीं, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली थी। इस बार नगर निगम ने एक नया और डिटेल में प्लान बनाया है, जिसमें चौराहों को सुंदर भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़िए :- MP में Gold और Silver के दाम बढ़े | आज का लेटेस्ट रेट देखें

पहले फेज में ये 6 चौराहे होंगे चौड़े:

चौराहों को सुधारने और चौड़ा करने के प्लान के पहले फेज में इन 6 चौराहों को शामिल किया गया है:

  • गीता भवन चौराहा
  • इंद्रप्रस्थ चौराहा
  • जीपीओ चौराहा
  • बिचौली मर्दाना अंडरपास
  • कनाड़िया बायपास चौराहा
  • एमजी रोड चौराहा

तो, इंदौर वालों, अब उम्मीद है कि जल्दी ही आपको ट्रैफिक जाम से थोड़ी राहत मिलेगी और हवा भी थोड़ी साफ होगी!

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img