Saturday, July 19, 2025

तारामंडल में डिजिटल गैलरी की सौगात,युवाओं को मिलेगा ब्रह्मांड से जुड़ने का नया अनुभव

उज्जैन के वसंत विहार कॉलोनी में जो तारामंडल है, अब उसका लुक एकदम नया होने वाला है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके एक डिजिटल गैलरी बनाने का प्लान बनाया है। इससे अंतरिक्ष की सैर और भी मजेदार और ज्ञानवर्धक हो जाएगी। इस गैलरी में चाँद-तारे, सैटेलाइट, रॉकेट और अंतरिक्ष से जुड़ी दूसरी चीजों के छोटे-छोटे मॉडल रखे जाएंगे। साथ ही, LED स्क्रीन, प्रोजेक्टर, holographic डिस्प्ले और AR/VR सिस्टम से साइंस की कहानियाँ और अंतरिक्ष के टूर दिखाए जाएंगे। सरकार का मेन मकसद है कि जवान लौंडे-छोरे इसे देखकर खूब आकर्षित हों।

यह भी पढ़िए :- MP में शानदार सड़क नेटवर्क का तोहफ़ा, NH-34 के ज़रिए बदलेगा विकास का नक्शा

डिजिटल गैलरी बनेगी, टेंडर निकला!

उज्जैन स्मार्ट सिटी ने गैलरी बनाने के लिए टेंडर निकाल दिया है, और 23 अप्रैल तक बोली लगाने की आखिरी तारीख है। अभी एक साल पहले ही उज्जैन स्मार्ट सिटी ने 8 करोड़ रुपये खर्च करके तारामंडल को 3D प्रोजेक्शन थिएटर के तौर पर अपग्रेड किया था। लेकिन काम में देरी होने के कारण ये पूरा 25 महीने तक बंद रहा। अब नई डिजिटल गैलरी बनने से ये तारामंडल और भी शानदार और जानकारी देने वाला बन जाएगा।

3D में दिखेगा अंतरिक्ष का नज़ारा!

तारामंडल में जो शो दिखाया जाएगा, उसमें मेनली 3D वीडियो होंगे, जैसे 1961 में पहली बार किसी इंसान का अंतरिक्ष में जाना और 1977 की स्पेस शटल ऑर्बिटर और वॉयजर की उड़ान जैसी बड़ी घटनाएं दिखेंगी। शो की भाषा इंग्लिश में होगी और दर्शक 120 डिग्री घूमने वाली कुर्सियों पर बैठकर अंतरिक्ष का नज़ारा देखेंगे। एक बार में 81 लोग ये शो देख सकते हैं।

पहले आओ, पहले पाओ!

यहाँ एंट्री ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के हिसाब से मिलेगी और देखने वालों को एकदम असली अंतरिक्ष का अनुभव होगा। सरकार की इस पहल से युवाओं में एस्ट्रोनॉमी को लेकर इंटरेस्ट बढ़ेगा। आपको बता दें कि तारामंडल में शो इंग्लिश में दिखाया जाता है। अभी यहाँ पर तारों और नक्षत्रों की सही पोजीशन, यहाँ तक कि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण भी नहीं दिखाए जाते हैं। उनके वीडियो भी अवेलेबल नहीं हैं।

यह भी पढ़िए :- अप्रैल की शुरुआत में चढ़ा गर्मी का पारा, बादलो की आँख मिचौली, इन दिनो में रात में भी बढ़ेगा तापमान

2013 में बना था ये तारामंडल

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2013 में पाँच करोड़ रुपये खर्च करके हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला ये तारामंडल बनवाया था। इसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 जून 2013 को किया था। इसका कामकाज मध्य प्रदेश साइंस एंड इंडस्ट्रियल काउंसिल (MAPCOST) के अंडर में एक कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनी CS डायरेक्ट देखती है। मंगलवार से रविवार तक हर दिन दो शो होते हैं। पहला शो सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होता है। हर सोमवार को तारामंडल बंद रहता है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img