Mousam Update:मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमा,तेज बारिश के लेकर IMD का अपडेट मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन केवल कुछ जिलों में ही बारिश हुई। किसी भी जिले में भारी बारिश की खबर नहीं है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक छिंदवाड़ा, नौगांव और खंडवा में तीन-तीन मिमी, भोपाल में दो, सागर में 0.6, उज्जैन में 0.4, धार और इंदौर में 0.2 मिमी बारिश हुई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार से फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।
फिर बन रहा है नया मौसम सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल के पास हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बन रहा है और इस मौसम सिस्टम के आगे बढ़ने से गुरुवार से मध्य प्रदेश में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।
अब तक कितनी बारिश
इस मानसून सीजन में एक जून से 6 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक राज्य में 623.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (519.8 मिमी) से 20 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 664.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य बारिश (569.9 मिमी) से 17 प्रतिशत अधिक है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में अब तक 592.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (481.3 मिमी) से 23 प्रतिशत अधिक है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पद्दुर्णा जिले शामिल हैं।
वहीं रीवा, मौगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, जबलपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, रायसेन, उमरिया, महू, टीकमगढ़, छतरपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, दमोह, कटनी, सतना, सीहोर, भोपाल, विदिशा, खंडवा, खरगोन, हरदा, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, मुरैना, भिंड में भी बारिश हो सकती है।