Hindi

Rewa News: उप-मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित फ्लाईओवर (ब्रिज) के तृतीय लेग का किया लोकार्पण

Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा :- मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज के तृतीय लेग का लोकार्पण किया,यह ब्रिज 29 करोड़ 61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तृतीय लेग सिरमौर चौराहे से सिरमौर एवं बोदाबाग मार्ग के लिए बनाया गया है,
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है। रीवा शहर को इस निर्माण कार्य के पूरा होने से एक बड़ी सौगात मिली है जिससे यातायात का दबाव कम होगा,

यह भी पढ़िए :- Betul News: बैतूल जिले के इस गांव में 21 वर्षो से लगातार धूम धाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, दर्शन करने लगा रहता है भक्तो का ताता

लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है, सिंचाई सुविधाओं की वृद्धि से यहाँ के लोग संपन्न हुए हैं, शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ा है, इस दबाव को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर, रिंगरोड, बाईपास आदि के निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि रीवा के बाईपास को चार सौ करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाए जाने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति और पर्यटन क्रांति से रीवा आने वाले दिनों में भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों से आगे निकल जाएगा,

रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है, आईटी पार्क का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुशासन के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, जनमानस की बेहतरी के लिए सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे,

श्री शुक्ल ने वार्ड पार्षद की माँग पर सिरमौर चौराहा से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाईओवर निर्माण का डीपीआर बनाने के निर्देश लोक निर्माण सेतु संभाग के अधिकारियों को दिए, उन्होंने सिरमौर चौराहे में थर्ड लेग कार्य को निर्धारित समय से आठ माह पहले पूरा कर लिए जाने पर निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी,

यह भी पढ़िए :- Susner News: अस्पताल में शुरू हुई फिजियोथेरेपी यूनिट, आधुनिक मशीन से हो रहा दर्द के मरीजो का उपचार 

अवसर पर विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि.. उप मुख्यमंत्री शुक्ल विन्ध्य को चरम उत्कर्ष तक ले जाने का सपना साकार कर रहे हैं, रीवा के विकास के लिए रीवा से बाहर रहने वाले लोग भी उप मुख्यमंत्री जी को श्रेय दे रहे हैं, इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए वार्ड पार्षद अर्चना पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, काफी लंबे समय के इंतजार के बाद यह सौगात मिली है, उन्होंने सिरमौर चौराहे से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक फ्लाई ओवर बनाने तथा गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने की माँग भी की,

आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित नगर निगम के पार्षदगण, जनपद अध्यक्ष रीवा संगीता यादव, राम सिंह, रावेन्द्र मिश्रा, रविशंकर पाण्डेय, बीएल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Also read:-

Rewa News: डॉक्टरो द्वारा गलत उपचार करने से मरीज की मौत, परिजनो ने किया हंगामा, विहान हॉस्पिटल रीवा का मामला जाने पूरी खबर
Rewa News: रीवा पुलिस ने यूपी के 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार
Rewa News: उप-मुख्यमंत्री अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का 30 अगस्त को करेंगे शुभारंभ,रीवा, सतना और सीधी समेत विंध्य के मरीजों को इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना
Rewa News: कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की,तैयारियाँ पूरी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *